विश्व बाइसिकल दिवस पर अनुराग ठाकुर ने देशव्यापी कार्यक्रम शुरू किया

नयी दिल्ली, तीन जून (स्पोर्ट्स न्यूज़) खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को विश्व बाइसिकल दिवस पर देशव्यापी ‘ फिट इंडिया फ्रीडम राइडर साइकिल रैली’ की शुरूआत की और 750 युवा साइकिलिस्टों के साथ 7.5 किलोमीटर की दूरी भी तय की ।

ठाकुर ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ फिट इंडिया अभियान में साइकिलिंग बड़ी भूमिका निभा सकती है । विश्व बाइसिकल दिवस पर हम स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि दैनिक जीवन में साइकिलिंग को शामिल करें । इससे आप स्वस्थ रहेंगे और स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान दे सकेंगे ।’’

ठाकुर ने यहां मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर कानून मंत्री किरेन रीजीजू, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई ।

देश भर में सौ से अधिक जगहों पर शुक्रवार को साइकिल रैलियों का आयोजन किया गया ।

भाषा 

ये भी पढ़े : राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय टीम में शामिल भारोत्तोलक एक महीने पहले पहुंचेंगे बर्मिंघम

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news