अनिर्बान लाहिड़ी प्लेयर्स चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक जीत के करीब

पोंट वेंद्रा बीच ( फ्लोरिडा), 14 मार्च (गोल्फ़ न्यूज़) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने द प्लेयर्स गोल्फ चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में पांच अंडर 67 के स्कोर के साथ एक शॉट की बढत बना ली है ।

लाहिड़ी ने कुल नौ अंडर 207 का स्कोर किया । वह सेबेस्टियन मुनोज, डग गीम, पॉल सेसी और सैम बर्न्स से आगे हैं ।

लाहिड़ी अपने कैरियर में दूसरी बार 54 होल की बढत पर होंगे । इससे पहले भारत के अर्जुन अटवाल (2010 विंदहम चैम्पियनशिप) पीजीए टूर पर जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय हैं ।

द प्लेयर्स इससे पहले दो ही एशियाई कोरियाई के जे चोइ (2011 ) और सि वू किम ( 2017 ) ही जीत सके हैं ।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारत के क्षितिज नावीद कौल ने चटगांव ओपन में पांच शॉट की बढ़त बनायी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख