पांच युवा मुक्केबाजों को एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण

नयी दिल्ली, 14 मार्च (बॉक्सिंग न्यूज़) तमन्ना (50 किलो ) और निवेदिता कारकी (48 किलो ) समेत पांच भारतीय महिला मुक्केबाजों ने जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में युवा वर्ग में स्वर्ण पदक जीते ।

शाहीन (60 किलो ), रवीना (63 किलो ) और मुस्कान (75 किलो ) ने भी अपने अपने वर्ग में पीला तमगा हासिल किया ।

निवेदिता ने उजबेकिस्तान की एस रखमोनोवा को 3 . 2 से हराया । वहीं तमन्ना ने उजबेकिस्तान की रोबियाखोन बखतियोरोवा को हराया ।

शाहीन ने मुखलिसा तोखिरोवा को और रवीना ने उजबेकिस्तान की सितोरा बाहोदिरोवा को मात दी । मुस्कान ने कजाखस्तान की ऐदासारिबारोव को हराया ।

रेणु (52 किलो ), तनीषा लाम्बा (54 किलो ), प्राची (57 किलो ), प्रांजल यादव (70 किलो ) और स्नेहा (81 किलो ) ने सेमीफाइनल में पहुंचकर कांस्य पदक पक्का कर लिया था । भारत ने सभी 12 वर्गों में पदक जीते ।

भाषा 

ये भी पढ़े : विश्व चैम्पियनशिप के बाद लवलीना और निकहत एशियाई खेलों के लिये भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम में

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply