आंध्र प्रदेश ने बधिरों के लिए पहले अंडर-19 राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट का खिताब जीता

नयी दिल्ली, 21 जून (क्रिकेट न्यूज़) आंध्र प्रदेश ने भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) द्वारा आयोजित पहली अंडर-19 टी20 राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।

देश भर की टीमों ने 16 से 19 जून का आयोजित टूर्नामेंट में चुनौती पेश की।

आंध्र प्रदेश ने फाइनल में गुजरात को पांच विकेट से हराया।

आईडीसीए अध्यक्ष सुमित जैन ने बयान में कहा, ‘‘भारतीय बधिर क्रिकेट संघ टूर्नामेंट के पहले सत्र के विजेता के नाम की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित है, आंध्र प्रदेश ने खिताब जीता है। सभी टीम और उनके प्रतिभागियों ने कड़ी मेहनत की और इस सत्र को बेहद सफल बनाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम भविष्य में इस तरह के और टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर उत्सुक हैं जिससे देश भर की प्रतिभाओं को अधिक मौके मिलेंगे।’’

भाषा

ये भी पढ़े : चाहर को फिट होने में और पांच सप्ताह का समय लगेगा, वाशिंगटन लंकाशर के लिए खेलेंगे

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख