अमनदीप द्राल संयुक्त 10वें और डागर संयुक्त 27वें स्थान पर

नैरोबी (कीनिया), 10 फरवरी (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल ने गुरूवार को यहां 2022 लेडीज यूरोपीय टूर की शुरूआती स्पर्धा ‘मेजिकल कीनिया लेडीज ओपन’ के शुरूआती दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 10वें स्थान पर काबिज हैं।

एक अन्य भारतीय ओलंपियन दीक्षा डागर ने खराब शुरूआत से उबरते हुए 75 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 27वें स्थान पर हैं।

स्वीडन की लिनिया स्ट्रोम ने चार अंडर 68 का कार्ड बनाया जिससे वह बढ़त बनाये हैं।

भाषा 

ये भी पढ़े : शिव कपूर सहित भारतीय गोल्फर डीजीसी ओपन को लेकर रोमांचित

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख