पुणेरी पलटन को हराकर पटना पाइरेट्स प्लेऑफ में, दबंग दिल्ली-बंगाल वॉरियर्स का मैच टाई

बेंगलुरू, 10 फरवरी (कबड्डी न्यूज़) गुमान सिंह के शानदार खेल के दम पर पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में गुरुवार को यहां पुणेरी पल्टन को 43-26 से करारी शिकस्त दी।

इस जीत के साथ ही पटना 18 मैचों में 70 अंक के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गयी।

गुमान ने इस मैच 13 अंक जुटा कर तीन बार की चैंपियन टीम की बड़ी जीत पक्की की।

इससे पहले दिन के शुरुआती मुकाबले में गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली के साथ मैच टाई होने पर अंक साझा किया।

यह मैच के आखिरी मिनट में कप्तान नवीन कुमार ने तीन अंक जुटाकर दिल्ली की पकड़ मजबूत कर दी थी लेकिन इसके बाद मंजीत छिल्लर का मैच का आखिरी रेड असफल रहा जिससे मुकाबला बराबरी पर छूटा।

दिल्ली के लिए नवीन ने सबसे ज्यादा 16 अंक जुटाए तो वहीं बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने भी 16 अंक बटोर टीम को मैच में बनाए रखा।

भाषा 

ये भी पढ़े : यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स जीते प्रो कबड्डी (पीकेएल)

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news