सूर्यकुमार की जगह आकाश मधवाल आखिरी दो मैचों के लिए मुंबई की टीम से जुड़े

मुंबई, 16 मई (क्रिकेट न्यूज़) मुंबई इंडियंस ने चोटिल बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जगह उत्तराखंड के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बचे हुए दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया है।

सूर्यकुमार यादव बाएं हाथ की मांसपेशियों में चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए थे।

मधवाल 28 साल के मध्यम गति के गेंदबाज हैं। उन्होंने 15 टी20 मैच खेले हैं और 26.60 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। वह 20 लाख रुपये की कीमत के साथ मुंबई की टीम में शामिल हुए हैं।

यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ मधवाल ‘सपोर्ट टीम’ के सदस्य के तौर पर मुंबई इंडियंस से जुड़े थे । उन्हें टीम के सत्र पूर्व शिविर के लिए भी चुना गया था। उन्होंने इस दौरान गेंद से अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है, जिससे उन्हें सत्र के बीच में टीम में शामिल होने का अवसर मिला है।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख