एआईएफएफ ने इंग्लैंड के अनुभवी ट्रेवर कैटल को सीआरओ नियुक्त किया

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (फुटबॉल न्यूज़) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरूवार को इंग्लैंड के अनुभवी ट्रेवर कैटल को एआईएफएफ के ‘रैफरिंग’ संबंधित सभी मामलों को देखने के लिये मुख्य रैफरिंग अधिकारी (सीआरओ) नियुक्त किया।

कैटल की देखरेख में ‘एलीट रैफरिंग डेवलपमेंट’ योजना (ईआरडीपी) को लागू करना, जमीनी स्तर से प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें तराशना तथा एलीट स्तर पर काम कर रहे अधिकारियों को पेशेवर बनाना शामिल होगा।

एआईएफएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसके लिये उन्हें देश में कई हितधारकों से सहयोग की जरूरत होगी। वह नव निर्वाचित एआईएफएफ रैफरी समिति के साथ मिलकर काम करेंगे।

वह इंग्लैंड में पेशेवर खेल में 800 से ज्यादा मैचों में रैफरी रह चुके हैं।

एआईएफएफ महासचिव शाजी प्रभाकरण ने कैटल का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘कैटल की एआईएफएफ में सीआरओ के तौर पर नियुक्ति भारतीय रैफरिंग में नये अध्याय की शुरूआत है। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : विविधता, समावेश और लैंगिक समानता का जश्न मनाती रहेगी यूपीएल

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख