एएफसी टूर्नामेंट : आदित्य, पटेल और अधिकारियों ने सुरक्षा प्रोटोकॉल पर चर्चा के लिये बैठक की

मुंबई, छह जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) महाराष्ट्र सरकार के महत्वपूर्ण हितधारकों ने कोविड-19 से उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखते हुए एएफसी महिला एशिया कप भारत 2022 की सुरक्षा प्रोटोकॉल पर चर्चा के लिये टूर्नामेंट की स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के दल से वर्चुअल बैठक की।

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) अध्यक्ष और एलओसी चेयरमैन प्रफुल्ल पटेल, एआईएफएफ सचिव कुशाल दास और अन्य महत्वपूर्ण हितधारकों ने ‘महाराष्ट्र में परिस्थितियों की जांच की और जमीनीं स्तर पर टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिये इसमें शामिल सभी लोगों की अधिकतम सुरक्षा और न्यूनतम जोखिम सुनिश्चित करने के लिये एक विस्तृत योजना का विवरण दिया। ’’

यह बैठक बुधवार देर शाम आयोजित की गयी।

मुंबई जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आदित्य ने ट्वीट किया, ‘‘आगामी एएफसी महिला एशियाई कप की तैयारियों के लिये एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, बृहनमुंबई नगर निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर चैम्पियनशिप के लिये दिशानिर्देश बनाने के लिये समीक्षा बैठक से जुड़ा। ’’

पटेल ने बुधवार रात को जारी एक बयान में कहा, ‘‘मैं सभी हितधारकों को आभार व्यक्त करना चाहूंगा जो एएफसी महिला एशिया कप भारत 2022 की सफल और सुरक्षित मेजबानी के लिये अथक प्रयास कर रहे हैं। ’’

अकेले बुधवार को ही मुंबई में ही बुधवार को 15,000 कोविड-19 मामले सामने आये।

भाषा 

ये भी पढ़े : आत्मघाती गोल से चेलसी से हारा टोटेनहम लीग कप

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख