कोलकाता, 19 सितंबर (फुटबॉल न्यूज़) विश्व फुटबॉल संचालन संस्था (फीफा) के अध्यक्ष जियानी इनफैंटिनो अगले महीने भारत का दौरा कर सकते हैं और भारतीय फुटबॉल के भविष्य पर चर्चा के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की सोमवार को यहां हुई कार्यकारी बैठक के दौरान यह जानकारी मिली।
इनफैंटिनो का दौरा अगर होता है तो यह 11 से 30 अक्टूबर तक देश में होने वाले फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप के अंतिम चरण के दौरान होगा।
एआईएफएफ ने कार्यकारी समिति की बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा, ‘‘बैठक की शुरूआत में सदस्यों को सूचित किया गया कि फीफा अध्यक्ष जियानी इनफैंटिनो अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में भारत की यात्रा कर सकते हैं और भारतीय फुटबॉल के भविष्य पर चर्चा के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं। ’’
एआईएफएफ महासचिव शाजी प्रभाकरण ने कहा, ‘‘एआईएफएफ अध्यक्ष ने फीफा अध्यक्ष के साथ हुई चर्चा के बारे में कार्यकारी समिति को बताया और इस बारे में भी उनके हमारे प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की भी संभावना है जिसके तय होने पर ही जानकारी दी जायेगी। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘फीफा अध्यक्ष हमारे प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे तो वो दिन महत्वपूर्ण होगा। वे कुछ घोषणायें भी करेंगे जो काफी अहम होंगी। ’’
भाषा
ये भी पढ़े : प्रभाकरण की नियुक्ति पर चर्चा का अनुरोध ठुकराये जाने पर कानून का सहारा ले सकते हैं भूटिया