प्रधानमंत्री ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के प्रदर्शन की सराहना की

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (कुश्ती न्यूज़) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की सोमवार को जमकर सराहना की और उन्हें उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।

पूनिया ने रविवार को सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपिनयशिप में पुरुषों के 65 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। इस प्रतियोगिता में पूनिया का यह चौथा पदक है और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के एकमात्र पहलवान हैं।

विनेश फोगाट विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। उन्होंने गत सप्ताह 53 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतने के बाद यह उपलब्धि हासिल की।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमारे पहलवानों ने हमें गौरवान्वित किया है। बेलग्रेड में विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर विनेश और पूनिया को बधाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह उपलब्धि विशेष है क्योंकि इस प्रतियोगिता में दो पदक जीतने वाली विनेश पहली महिला है और बजरंग पूनिया चार पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : विश्व चैंपियनशिप: बजरंग पूनिया क्वार्टर फाइनल में हारे, कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे सागर

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news