भारतीय जीएम अरविंद चिताम्बरम ने दुबई ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता

दुबई, चार सितंबर (चैस न्यूज़) ग्रैंडमास्टर अरविंद चिताम्बरम रविवार को यहां 22वें दुबई ओपन शतरंज टूर्नामेंट में 7.5 अंक हासिल कर चैम्पियन बने जबकि सात भारतीय शीर्ष 10 में शामिल रहे और आर प्रागनानंद पांच अन्य के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।

बाईस वर्षीय चिताम्बरम और प्रागनानंद ने नौंवे और अंतिम दौर में ड्रा खेला। इससे चिताम्बरम अन्य सभी से आधे अंक आगे रहे।

पूर्व भारतीय राष्ट्रीय चैम्पियन और 13वें वरीय चिताम्बरम को नौ दौर में हार का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने छह बाजियां जीती और तीन में अंक बांटे। उन्होंने रिनात जुमाबाएव और फॉर्म में चल रहे हमवतन अर्जुन एरिगैसी पर जीत हासिल की।

पांच खिलाड़ियों ने सात अंक जुटाये जिससे वे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। इसमें प्रागनानंद के अलावा शीर्ष वरीय एलेक्सांद्र प्रेदके, भारतीय अभिजीत गुप्ता, जयकुमार सामेद शेटे और एस पी सेतुरमन शामिल थे।

प्रागनानंद ने लगातार चार जीत दर्ज की लेकिन पांचवें दौर में उन्हें कजाखस्तान के जीएम रिनात जुमाबाएव से हार मिली।

भाषा 

ये भी पढ़े : तेलुगु योद्धा ने गुजरात जायंट्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, ओडिशा जगरनॉट्स से होगा सामना

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news