सुदीप घरामी का शतक, बंगाल की नजरें हिमाचल के खिलाफ जीत पर

कोलकाता, 21 दिसंबर (भाषा) सुदीप घरामी के शतक से बंगाल ने गुरुवार को यहां हिमाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।

कोलकाता, 21 दिसंबर (भाषा) सुदीप घरामी के शतक से बंगाल ने गुरुवार को यहां हिमाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।

दिन की शुरुआत एक विकेट पर 89 रन से करते हुए बंगाल ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 291 रन बनाकर घोषित की। घरामी ने 66 गेंद में 101 रन की पारी खेली जबकि कप्तान मनोज तिवारी ने 83 गेंद में 50 रन बनाए।

पहली पारी में 130 रन पर सिमटने वाले हिमाचल ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 79 रन बना लिए हैं। अंतिम दिन टीम को जीत दर्ज करने के लिए 393 रन की और दरकार है।

दिन का खेल खत्म होने पर प्रशांत चोपड़ा 44 जबकि अंकित कल्सी 17 रन बनाकर खेल रहे थे।

बंगाल ने पहली पारी में 310 रन बनाए थे।

सोविमा में उत्तर प्रदेश ने नगालैंड को पारी और 230 रन से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक हासिल किए।

पहली पारी में 136 रन बनाने वाली नगालैंड की टीम दूसरी पारी में भी 185 रन ही बना सकी।

उत्तर प्रदेश ने अपनी एकमात्र पारी चार विकेट पर 551 रन बनाकर घोषित की थी।

नगालैंड ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 44 रन से की थी लेकिन श्रीकांत मुंधे ने 193 गेंद में 98 रन की पारी खेलकर उत्तर प्रदेश के जीत के इंतजार को बढ़ाया।

वडोदरा में बड़ौदा के पहली पारी के 615 रन के जवाब में हरियाणा की टीम 278 रन पर ढेर हो गई और उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा।

हरियाणा ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। टीम अब भी बड़ौदा से 189 रन से पीछे है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख