ऋषव और गोकुल के शतक, दिल्ली के खिलाफ असम पहली पारी की बढ़त से पांच रन दूर

गुवाहाटी, 22 दिसंबर (भाषा) ऋषव दास और गोकुल शर्मा ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी मुकाबले के तीसरे दिन दिल्ली के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना करते हुए शतक जड़े जिससे असम को पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के लिये केवल पांच रन की दरकार है लेकिन उसके केवल दो विकेट बचे हैं।

गुवाहाटी, 22 दिसंबर (भाषा) ऋषव दास और गोकुल शर्मा ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी मुकाबले के तीसरे दिन दिल्ली के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना करते हुए शतक जड़े जिससे असम को पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के लिये केवल पांच रन की दरकार है लेकिन उसके केवल दो विकेट बचे हैं।

दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे के नाबाद 252 रन की मदद से पहली पारी में 439 रन बनाये थे जबकि असम ने तीसरे दिन स्टंप तक आठ विकेट पर 435 रन बना लिये हैं और मैच से तीन अंक हासिल करने के लिये उसे पांच रन की जरूरत है।

ऋषव (160 रन, 229 गेंद) और अनुभवी गोकुल (140 रन, 299 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 256 रन की भागीदारी निभाकर असम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पर इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवा दिये, पर अंत में मुख्तार हुसैन (नाबाद 40 रन) और सिद्धार्थ सरमा (नाबाद 16 रन) के बीच नौंवे विकेट के लिये 57 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत संभलने में सफल रही।

शुक्रवार की सुबह उम्मीद है कि असम ये पांच रन बना लेगी।

दिल्ली को अपने अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण का खामियाजा भुगतना पड़ाा। पदार्पण कर रहे मध्यम गति के गेंदबाज हर्षित राणा (86 रन देकर तीन विकेट) और प्रांशु विजयरन (82 रन देकर दो रन) ने पूरी कोशिश की लेकिन ऋषव को नहीं रोक सके जिन्होंने अपनी पारी के दौरान 21 चौके और एक छक्का जड़ा जबकि गोकुल ने 20 चौके लगाये।

इन दोनों से अनुभवी सिमरजीत सिंह (99 रन देकर एक विकेट) और बायें हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा (40 रन देकर एक विकेट) मुख्तार और सरमा को आउट नहीं कर सके।

वहीं पदार्पण कर रहे ऋतिक शौकीन भी अपने पहले ही लाल गेंद के मैच में अच्छा नहीं कर पाये।

मुंबई में कई बार की रणजी चैम्पियन मुंबई ने हैदराबाद पर पारी और 217 रन की बड़ी जीत से सात अंक हासिल किये।

मुंबई ने पहली पारी छह विकेट पर 651 रन पर घोषित करने के बाद हैदराबाद को पहली पारी में 214 रन पर समेट दिया था।

फिर हैदराबाद को फॉलोआन देकर शम्स मुलानी (82 रन देकर चार विकेट) और तनुष कोटियान (82 रन देकर पांच विकेट) के मिलाकर नौ विकेट की बदौलत दूसरी पारी में 220 रन पर समेटकर बड़ी जीत दर्ज की।

कोयंबटूर में तमिलनाडु ने पहली पारी की बढ़त हासिल करने के बाद आंध्र के दूसरी पारी में स्टंप तक 162 रन पर पांच विकेट झटक लिये थे। आंध्र ने पहली पारी में 297 रन बनाये थे। इसके जवाब में तमिलनाडु ने 345 रन बनाकर पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख