श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता ने कहा, विश्व कप में फ्लॉप शो के लिये बाहरी साजिश जिम्मेदार

कोलंबो, 10 नवंबर ( भाषा ) मुख्य चयनकर्ता प्रमोदया विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के पीछे बाहरी साजिश है ।

कोलंबो, 10 नवंबर ( भाषा ) मुख्य चयनकर्ता प्रमोदया विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के पीछे बाहरी साजिश है ।

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम शुक्रवार की सुबह भारत से लौट आई । उसे बेंगलुरू में आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से हराया ।

खराब प्रदर्शन के कारणों के बारे में पूछे जाने पर विक्रमसिंघा ने कहा ,‘‘ मुझे दो दिन का समय दीजिये । फिर सब कुछ बता दूंगा । यह बाहरी साजिश का परिणाम है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बहुत दुखी हूं । मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं ।’’

श्रीलंकाई टीम विश्व कप में नौ में से दो मैच ही जीत सकी जो उसका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है । भारत के खिलाफ तो टीम 56 रन पर आउट हो गई थी ।

इसके बाद खेलमंत्री ने पूरी संचालन ईकाई को बर्खास्त कर दिया लेकिन अदालत में अपील के बाद उसे बहाल किया गया ।

बृहस्पतिवार को सरकार और विपक्ष ने संसद में संयुक्त प्रस्ताव रखकर श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन के इस्तीफे की मांग की ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख