शुभा ने कहा, मुझे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं

नवी मुंबई, 14 दिसंबर (भाषा) इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को एकमात्र टेस्ट में भारत की महिला टीम की ओर से पदार्पण करने वाली शुभा सतीश ने कहा कि वह अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं और घरेलू क्रिकेट में सात साल बिताने के बाद उन्हें कुछ भी साबित नहीं करना है।

नवी मुंबई, 14 दिसंबर (भाषा) इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को एकमात्र टेस्ट में भारत की महिला टीम की ओर से पदार्पण करने वाली शुभा सतीश ने कहा कि वह अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं और घरेलू क्रिकेट में सात साल बिताने के बाद उन्हें कुछ भी साबित नहीं करना है।

घरेलू क्रिकेट में आयु वर्ग में विभिन्न टूर्नामेंट खेलते हुए आगे बढ़ने वाली कर्नाटक की शुभा ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में शानदार अर्धशतक बनाया जिससे भारत ने पहले दिन सात विकेट पर 410 रन बनाए।

शुभा ने पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘साबित करने के संदर्भ में, मैंने वास्तव में इसके बारे में नहीं सोचा क्योंकि मुझे सिर्फ अच्छी क्रिकेट खेलनी थी- मैं यही जानती हूं और इसमें विश्वास करती हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक यात्रा है – यह एक प्रक्रिया है जो मैं महसूस करती हूं। यह एक अद्भुत अहसास है। मेरे पास शब्द नहीं हैं।’’

शुभा ने खुलासा किया कि उन्हें मैच की सुबह ही उनके टेस्ट पदार्पण और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के बारे में बताया गया।

चौबीस साल की शुभा ने 76 गेंद पर 69 रन की अपनी पारी में 13 चौके लगाए और भारत के लिए टेस्ट पदार्पण करते हुए अर्धशतक बनाने वालों की सूची में शामिल हो गईं।

शुभा ने कहा, ‘‘आज सुबह मुझे सब कुछ पता चला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए लंबा सफर रहा है। मैं छह-सात साल से घरेलू क्रिकेट खेल रही हूं। भारतीय टीम में शामिल होना एक सपने जैसा था।’

हाल ही में महिला प्रीमियर लीग की नीलामी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुभा को अपने साथ जोड़ा जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में भी जगह मिली और उन्हें पदार्पण का मौका मिला।

बाएं हाथ की बल्लेबाज ने कहा कि टीम प्रबंधन का संदेश सरल था कि ‘खुद को अभिव्यक्त करना’ है और उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ बल्लेबाजी का आनंद लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘संदेश सरल था। मुझे बस खुद को अभिव्यक्त करना था, मुझे बस लुत्फ उठाना था और मैंने वही किया।’’

शुभा ने कहा, ‘‘जेमिमा और मैंने जूनियर स्तर पर काफी क्रिकेट खेला है। हम एक-दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं इसलिए हम हर समय बात करते रहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी के लिए एक खूबसूरत विकेट है। जेमिमा और मैं बात कर रहे थे कि हमें बस बल्लेबाजी करनी है। उचित क्रिकेट शॉट खेलने हैं।’’

इंग्लैंड की गेंदबाज लॉरेन बेल ने शुभा और जेमिमा की उनके आक्रामक खेल के लिए प्रशंसा की जिससे पहले दिन मेजबान टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

बेल ने कहा, ‘‘यह बहुत प्रभावशाली है- यह उनका पहला मैच है और वे इस तरह टेस्ट मैच खेल सकते हैं। उन दोनों ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और हमें अपने विकेटों के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ी।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख