भारत के खिलाफ करियर बदलने वाले मैच के लिए तैयार नीदरलैंड के वान बीक

बेंगलुरु, 11 नवंबर (भाषा) नीदरलैंड के आल राउंडर लोगान वान बीक का मानना है कि भारत के खिलाफ रविवार को होने वाला विश्व कप मैच उनकी टीम के खिलाड़ियों के लिए करियर बदलने का मौका है।

बेंगलुरु, 11 नवंबर (भाषा) नीदरलैंड के आल राउंडर लोगान वान बीक का मानना है कि भारत के खिलाफ रविवार को होने वाला विश्व कप मैच उनकी टीम के खिलाड़ियों के लिए करियर बदलने का मौका है।

वान बीक ने सात मैच में 12 विकेट चटकाये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम खचाखच भरे चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलकर सबसे अद्भुत क्रिकेट अनुभव हासिल करने के करीब हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह थोड़ा दबाव भरा भी है लेकिन उत्साह भरा भी है। यह हमारे लिए एक मौका है और अगर हमारे खिलाड़ी उन्हें हराने में सफल रहते हैं तो यह बहुत बड़ा उलटफेर होगा और कुछ खिलाड़ी शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की बदौलत अपने करियर की दिशा बदल सकते हैं। ’’

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की सराहना करते हुए वान बीक उनसे मिलने वाली चुनौती से पूरी तरह वाकिफ हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह, शमी और सिराज, उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना शानदार है। रविवार को उनका सामना करना काफी कठिन है। उनकी गेंदबाजी की शैली बहुत अलग है लेकिन उनकी निरंतरता का मैं कायल हूं। ’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख