बिपिन सौरभ के पहले शतक ने बिहार की पारी को संभाला

शिलांग, 27 दिसंबर (भाषा) युवा विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ (107) की पहली शतकीय पारी से बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में मंगलवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 247 रन लिये।

शिलांग, 27 दिसंबर (भाषा) युवा विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ (107) की पहली शतकीय पारी से बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में मंगलवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 247 रन लिये।

स्टंप्स के समय सकीबुल गनी 52 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि शिवम कुमार ने अभी खाता नहीं खोला है।

मेघालय के लिए राजेश बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 22 ओवर में 56 रन देकर चार विकेट लिये।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बिहार के लिए अच्छा नहीं रहा। सलामी बल्लेबाज बाबुल कुमार मैच की पहली गेंद पर ही आउट हो गये। कुमार मृदुल (12) तीन चौके लगाकर चलते बने जिससे टीम का स्कोर 14 रन पर दो विकेट हो गया।

सचिन कुमार (52) और गनी ने इसके बाद संयमित बल्लेबाजी की तो वही बिपिन सौरभ ने 115 गेंद की पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाये। खराब रोशनी के कारण दिन में सिर्फ 68 ओवर की गेंदबाजी हो पायी।

ग्रुप के अन्य मैचों में  रंगपो में मिजोरम ने तरुवर कोहली के 94 रन की मदद से सिक्किम के खिलाफ सात विकेट पर 225 रन बनाये।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख