प्रसिद्ध की हैट्रिक, प्रदोष का शतक, भारत ए को 58 रन की बढ़त

पोटचेफस्ट्रूम, 13 दिसंबर (भाषा) प्रसिद्ध कृष्णा ने हैट्रिक सहित पांच विकेट लिए जबकि प्रदोष पॉल ने 163 रन की लाजवाब पारी खेली, जिससे भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन बुधवार को यहां पहली पारी में 58 रन की बढ़त हासिल की।

पोटचेफस्ट्रूम, 13 दिसंबर (भाषा) प्रसिद्ध कृष्णा ने हैट्रिक सहित पांच विकेट लिए जबकि प्रदोष पॉल ने 163 रन की लाजवाब पारी खेली, जिससे भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन बुधवार को यहां पहली पारी में 58 रन की बढ़त हासिल की।

दक्षिण अफ्रीका ए की टीम पहली पारी में 319 रन पर आउट हो गई। भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 377 रन बनाए थे।

प्रसिद्ध ने तीसरे दिन सबसे पहले कल के अविजित बल्लेबाज जीन डुप्लेसी (106) को आउट किया और फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों पर कहर बरपाकर अपनी हैट्रिक पूरी की। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने केवल 6.1 ओवर में 21 रन के अंदर अपने बाकी बचे 5 विकेट गंवाए।

प्रसिद्ध भारत ए की तरफ से प्रथम श्रेणी मैच में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले स्पिनर के गौतम ने 2019 में यह कारनामा किया था।

इसके बाद 22 वर्षीय प्रदोष ने अपने बल्ले का कमाल दिखाया। उन्होंने 209 गेंद की अपनी पारी में 23 चौके और एक छक्का लगाया।

ओडिशा के बल्लेबाज प्रदोष को सरफराज खान (68) के रूप में अच्छा सहयोगी मिला जिनके साथ उन्होंने 130 रन की साझेदारी की। सरफराज के आउट होने के बाद भारत का मध्यक्रम लड़खड़ा गया तथा स्कोर दो विकेट पर 201 रन से 5 विकेट पर 224 रन हो गया।

इसके बाद प्रदोष ने शार्दुल ठाकुर (नाबाद 70) के साथ 152 रन की साझेदारी करके भारतीय टीम को बढ़त दिलाई। प्रदोष के आउट होने के बाद दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया।

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख