पेरिस ओलंपिक की तैयारी यूटीटी के चौथे सत्र से शुरु होगी : शरत कमल

मुंबई, दो जून (भाषा) शीर्ष भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल का कहना है कि अगले साल पेरिस ओलंपिक के लिए तैयारी अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के चौथे सत्र से शुरु हो जायेगी जो पुणे में 13 से 30 जुलाई तक खेला जायेगा।

मुंबई, दो जून (भाषा) शीर्ष भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल का कहना है कि अगले साल पेरिस ओलंपिक के लिए तैयारी अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के चौथे सत्र से शुरु हो जायेगी जो पुणे में 13 से 30 जुलाई तक खेला जायेगा।

शरत ने कहा कि 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले हांगजोऊ एशियाई खेलों के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं लेकिन मुख्य रूप से ध्यान 2024 पेरिस ओलंपिक पर लगा होगा।

शरत ने शुक्रवार को यहां यूटीटी के चौथे सत्र के लिए ‘प्लेयर्स ड्राफ्ट’ के मौके पर खिलाड़ियों से कहा, ‘‘अभी लक्ष्य एशियाई खेलों का है लेकिन टीम इंडिया का मुख्य लक्ष्य पेरिस ओलंपिक है। जब यूटीटी शुरु होगा तो उलटी गिनती 12 महीनों के लिए होगी और मेरे लिये व्यक्तिगत रूप से तैयारी इसी से शुरु होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक एशियाई खेलों का संबंध है तो हम तैयारियों के अंतिम चरण में हैं और तैयारी हो चुकी है। हमें शारीरिक और मानसिक रूप से सर्वश्रेष्ठ रहना होगा। तैयारी की बात है तो यूटीटी हमें ओलंपिक खेलों के लिए तैयारी शुरु करने में मदद करेगा। ’’

शरत ने साथ ही कहा कि पिछले एशियाई खेलों (2018 में इंडोनेशिया में हुए) में भारतीय खिलाड़ियों के मजबूत प्रदर्शन से चीन में होने वाले इस चरण में उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा। भारत ने इसमें पुरुष टीम स्पर्धा (जिसमें शरत हिस्सा थे) और मिश्रित युगल स्पर्धा (शरत और मनिका बत्रा) में कांस्य पदक जीते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘एशियाई खेल भी ओलंपिक की तरह ही मुश्किल होते हैं। जब हमने पिछली बार पदक जीते थे तो हमारा मनोबल बढ़ा था कि हम यहां ऐसा कर सकते हैं, हम निश्चित रूप से ओलंपिक पदक जीत सकते हैं। मुझे लगता है कि तैयारियां सही दिशा में बढ़ रही हैं और हमें दो कांस्य पदकों में इजाफा करने की उम्मीद है। ’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख