बड़े स्कोर बनाने में कामयाब , अब लक्ष्य का पीछा करने में सफलता चाहिेये : सनराइजर्स कोच विटोरी

हैदराबाद, 26 अप्रैल ( भाषा ) सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी का मानना है कि उनकी टीम आईपीएल के इस सत्र में बड़े स्कोर बनाने में कामयाब रही है लेकिन अब लक्ष्य का पीछा करने में सफलता हासिल करना जरूरी है ।

हैदराबाद, 26 अप्रैल ( भाषा ) सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी का मानना है कि उनकी टीम आईपीएल के इस सत्र में बड़े स्कोर बनाने में कामयाब रही है लेकिन अब लक्ष्य का पीछा करने में सफलता हासिल करना जरूरी है ।

सनराइजर्स आठ में से पांच मैच जीतकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है । पांच में से चार मैचों में उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए सफलता पाई ।

विटोरी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से 35 रन से मिली हार के बाद कहा ,‘‘ हम बड़े स्कोर बनाने में कामयाब रहे हैं लेकिन अब लक्ष्य का पीछा बेहतर ढंग से करना होगा ।’’

इस सत्र में तीन बार 250 से अधिक स्कोर बना चुकी टीम को आरसीबी के खिलाफ मध्यक्रम की नाकामी महंगी पड़ी ।

विटोरी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ पिछले चार मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद यह हार निराशाजनक है । हमने अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन हारने के बावजूद हम लक्ष्य का पीछा करने की ओर बढते दिख रहे थे । शुरूआती विकेट जल्दी गिरने का खामियाजा भुगतना पड़ा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल में कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है और कोई मैच आसान नहीं होता । बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक खेलना जरूरी होता है और ऐसे में पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाना कठिन होता है ।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख