कराची, 13 दिसंबर (भाषा) न्यूजीलैंड की टीम 26 दिसंबर से 14 जनवरी के बीच पाकिस्तान में दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मंगलवार को जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार टेस्ट श्रृंखला कराची में 26 दिसंबर से शुरू होगी। दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से मुल्तान में खेला जाएगा।
वनडे मैच 10, 12 और 14 जनवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
न्यूजीलैंड को पिछले साल पाकिस्तान में वनडे और टी-20 श्रृंखला खेलनी थी लेकिन अज्ञात सुरक्षा धमकी के कारण अपनी सरकार के निर्देशों पर उसकी टीम एक भी मैच खेले बिना स्वदेश लौट गई थी।
Source: PTI News