पुणे, 13 दिसंबर (भाषा) युवा यश धुल को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कप्तानी के रूप में पहले मैच में कड़ा सबक मिला क्योंकि उनकी टीम दिल्ली मंगलवार को यहां महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन 191 रन पर आउट हो गई।
अनुभवी इशांत शर्मा की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण में हालांकि दिल्ली को अच्छी वापसी दिलाई। दिल्ली ने पहले दिन ही महाराष्ट्र के पांच विकेट 80 रन पर निकाल दिये।
महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद उसके तेज गेंदबाजों मनोज इंगाले (43 रन देकर पांच विकेट), राजवर्धन हेंगारगेकर (58 रन देकर तीन) और अक्षय पालकर (67 रन देकर दो) ने कहर बरपाया।
दिल्ली ने हालांकि अच्छी शुरुआत की थी। उसके सीनियर सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे (54) और अनुज रावत (24) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इंगाले ने रावत को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी।
शोरे की पारी का अंत पालकर ने किया जबकि हेंगारगेकर ने नितीश राणा (14) और अंडर-19 टीम के अपने साथी धुल (40) को पवेलियन की राह दिखाई। इंगाले ने वैभव रावल (नौ) को बोल्ड करके दिल्ली को संकट में डाल दिया।
इसके बाद हिम्मत सिंह (49) ने कुछ आकर्षक शॉट खेले जिससे दिल्ली 200 रन के करीब पहुंचने में सफल रहा।
जब महाराष्ट्र की बल्लेबाजी की बारी आई तो सिमरजीत सिंह (16 रन देकर दो) ने पवन शाह (तीन) और कौशल तांबे (शून्य) को जल्द ही पवेलियन भेज दिया जबकि इशांत शर्मा (21 रन देकर एक) ने राहुल त्रिपाठी (एक) को बोल्ड किया। दिन का खेल समाप्त होने के समय नौशाद शेख 44 रन पर खेल रहे थे।
ग्रुप बी के अन्य मैचों में हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान पर तमिलनाडु के खिलाफ तन्मय अग्रवाल के 116 रन और रवि तेजा के 72 रन की मदद से पहले दिन पांच विकेट पर 256 रन बनाए।
उधर गुवाहाटी में खेले जा रहे एक अन्य मैच में असम ने सौराष्ट्र के खिलाफ छह विकेट पर 249 रन बनाए हैं। उसकी तरफ से राहुल हजारिका ने 90 और रियान पराग ने 76 रन बनाए।
ग्रुप बी के विजयनगर में खेले जा रहे मैच में मुंबई ने तनुष कोटियान की शानदार गेंदबाजी से मेजबान आंध्र को 74.4 ओवर में 238 रन पर आउट कर दिया। कोटियान ने 91 रन देकर चार विकेट लिए। आंध्र की तरफ से शोएब खान ने सर्वाधिक 84 रन बनाए।
मुंबई ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 25 रन बनाए थे।
Source: PTI News