नयी दिल्ली, 27 दिसंबर ( भाषा ) फॉर्म में चल रहे ध्रुव शोरे लगातार तीसरा शतक जमाने से चूक गये जिससे तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच के पहले दिन मंगलवार को दिल्ली को छह विकेट पर 212 रन पर रोक दिया ।
शोरे ने 168 गेंद में 66 रन बनाये जबकि बायें हाथ के बल्लेबाज जोंटी सिद्धू ने 107 गेंद में 57 रन की पारी खेली । दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 105 रन जोड़े ।
पहले डेढ घंटे के बाद पिच बल्लेबाजी के लिये अच्छी हो गई थी लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके ।
तेज गेंदबाज संदीप वारियर ने 22 ओवरों में 59 रन देकर और एल विग्नेश ने 19 ओवरों में 42 रन देकर तीन तीन विकेट लिये ।
इससे पहले तमिलनाडु के कप्तान बाबा इंद्रजीत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का सही फैसला लिया । सुबह कड़ाके की ठंड में विग्नेश ने सफेद ऊनी टोपी पहनकर गेंदबाजी की ।
दिल्ली ने कप्तान यश धुल ( 0 ) का विकेट जल्दी गंवा दिये जो विग्नेश की गेंद पर आउट हुए ।
असम के खिलाफ 252 और नाबाद 150 रन बनाने वाले शोरे ने संभलकर बल्लेबाजी की ।
ललित यादव ( नाबाद 33) ने विजय शंकर को दिन का एकमात्र छक्का लगाया । उन्होंने हिम्मत सिंह (25 ) के साथ छठे विकेट के लिये 43 रन जोड़े ।
अन्य मैचों में मुंबई ने सौराष्ट्र के 289 रन के जवाब में मेजबान ने दो विकेट 36 रन पर गंवा दिये । सूर्यकुमार यादव 18 और अजिंक्य रहाणे 12 रन बनाकर खेल रहे हैं ।
हैदराबाद में असम के पहली पारी के 205 रन के जवाब में मेजबान टीम ने तीन विकेट 78 रन पर खो दिये । वहीं विजियानगरम में महाराष्ट्र के पहली पारी के 200 रन के जवाब में आंध्र ने दो विकेट पर 58 रन बना लिये हैं ।
Source: PTI News