झूलन ने एडुल्जी को लिखा, आप महिला क्रिकेट की मार्गदर्शक हो

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) भारत की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने डायना एडुल्जी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनने पर बधाई देते हुए उन्हें देश में महिला क्रिकेट का मार्गदर्शक करार दिया।

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) भारत की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने डायना एडुल्जी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनने पर बधाई देते हुए उन्हें देश में महिला क्रिकेट का मार्गदर्शक करार दिया।

एडुल्जी के अलावा भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंका के विश्व कप विजेता टीम के सदस्य अरविंद डिसिल्वा को भी आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है।

झूलन ने एडुल्जी को खुला पत्र लिखकर भारत के महिला क्रिकेट में इस पूर्व कप्तान के योगदान की सराहना की।

उन्होंने लिखा,‘‘ यह आपके लिए बेहद सम्मान की बात है। यह हमारे देश के महिला क्रिकेट और पूरे भारत के लिए गौरवशाली क्षण है कि आपको आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया जा रहा है। आप इसकी सच्ची हकदार हैं। आप हमारे देश में महिला क्रिकेट की मार्गदर्शक हैं।’’

झूलन ने कहा, ‘‘इतने वर्षों में आपका योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहा है। यह कहना उचित होगा कि आपके प्रयासों के बिना भारत में यह खेल अभी उस स्थिति में नहीं होता जहां अभी यह है।’’

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख