ओलंपिक में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम की भागीदारी का फैसला आईओसी करेगा: आईसीसी सीईओ

लंदन, 10 नवंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा है कि लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम की भागीदारी पर अंतिम फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) करेगी।

लंदन, 10 नवंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा है कि लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम की भागीदारी पर अंतिम फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) करेगी।

उन्होंने कहा कि इस मामले में आईसीसी की भूमिका खास नहीं है।

एलार्डिस ने बीबीसी पॉडकास्ट में कहा,‘‘ओलंपिक प्रतियोगिताओं में उन देशों की राष्ट्रीय ओलंपिक समितियां टीमों को उतारती हैं। अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघ होने के कारण हमारी भूमिका लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करवाना था तथा आईओसी और खेलों की आयोजन समिति ने क्रिकेट को इसमें शामिल किया।’’

उन्होंने कहा,‘‘जहां तक अफगानिस्तान की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थिति की बात है तो उस पर मुझसे बेहतर फैसला आइओसी दे सकती है।’’

क्रिकेट जहां 128 साल बाद ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनने जा रहा है वहीं अफगानिस्तान की महिला टीम नहीं होने के कारण उसकी भागीदारी को लेकर संदेह व्याप्त है क्योंकि आयोजक खेलों में लैंगिक समानता पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख