इंपैक्ट खिलाड़ी अमनजोत के हरफनमौला प्रदर्शन की कोच ने की तारीफ

मुंबई, 11 दिसंबर ( भाषा ) भारत के फील्डिंग कोच मुनीश बाली ने अमनजीत कौर को ‘इंपैक्ट खिलाड़ी’ कहा है जिनके हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से भारतीय महिला टीम ने तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को हराया ।

मुंबई, 11 दिसंबर ( भाषा ) भारत के फील्डिंग कोच मुनीश बाली ने अमनजीत कौर को ‘इंपैक्ट खिलाड़ी’ कहा है जिनके हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से भारतीय महिला टीम ने तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को हराया ।

भारत ने पहले दो टी20 हारने के बाद तीसरे मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से शिकस्त दी ।

अमनजोत ने तीन ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लेने के अलावा एक शानदार कैच लपका और विजयी रन भी बनाये ।

भारत को आखिरी दो ओवरों में 11 रन की जरूरत थी। अमनजोत ने चार गेंद में 13 रन बनाये जिसमें तीन चौके शामिल थे ।

बाली ने मैच के बाद कहा ,‘‘ वह इंपैक्ट खिलाड़ी है । उसने पावरप्ले के चौथे ओवर में शानदार गेंदबाजी की । इसके अलावा बेहतरीन फील्डिंग की और जबर्दस्त कैच लपका । ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने छह सात महीने बाद दिन रात का मैच खेला । आखिरी बार महिला प्रीमियर लीग में खेला था । इतने लंबे समय बाद फ्लड लाइट में खेलना आसान नहीं होता । लेकिन हमने फ्लड लाइट में ही अभ्यास किया जिसका फायदा मिला ।’’

इंग्लैंड के कोच जोन लुईस ने युवा भारतीय खिलाड़ियों श्रेयांका पाटिल और साइका इशाक की तारीफ की ।

उन्होंने कहा ,‘‘ इशाक ने डब्ल्यूपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया । उसका भारतीय टीम में चुना जाना हैरानी की बात नहीं थी । इसी तरह श्रेयांका पाटिल भी शानदार खिलाड़ी है । ’’

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख