फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर फोकस करने के लिये वहाब रियाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

कराची, 16 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने दुनिया भर में टी20 लीग खेलने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है।

कराची, 16 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने दुनिया भर में टी20 लीग खेलने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है।

38 वर्ष के बायें हाथ के तेज गेंदबाज रियाज ने 2008 से 2020 के बीच 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 मैच खेले हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बयान पोस्ट करके लिखा ,‘‘एक शानदार सफर के बाद मैने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड , मेरे परिवार, कोचों, मेंटोर, साथी खिलाड़ियों, प्रशंसकों और सभी को शुक्रिया । फ्रेंचाइजी क्रिकेट की दुनिया में आगे का समय रोमांचक होगा ।’’

उन्होंने लिखा ,‘‘ इस पारी के समापन के साथ मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट की नयी पारी शुरू करने जा रहा हूं । उम्मीद है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हुए दर्शकों का मनोरंजन कर सकूंगा।’’

रियाज पदार्पण पर पांच विकेट लेने वाले पाकिस्तान के इतिहास के नौवें गेंदबाज हैं । उन्होंने ओवल पर इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था ।

इसके अलावा विश्व कप 2011 के सेमीफाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ भी पांच विकेट लिये थे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके थे।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख