पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को किसी अन्य मैच की तरह ले: कुंबले

बेंगलुरु, आठ अगस्त (भाषा) भारत आने वाले दो महीनों में एशिया कप और विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कई मैच खेलने के लिए तैयार है और महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने मंगलवार को कहा कि अहम बात यह होगी कि इसे क्रिकेट के किसी अन्य मैच की तरह लिया जाये।

बेंगलुरु, आठ अगस्त (भाषा) भारत आने वाले दो महीनों में एशिया कप और विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कई मैच खेलने के लिए तैयार है और महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने मंगलवार को कहा कि अहम बात यह होगी कि इसे क्रिकेट के किसी अन्य मैच की तरह लिया जाये।

भारत के पूर्व कप्तान का पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 81 विकेट लिए हैं, जिसमें 1999 में नयी दिल्ली में एक पारी में सभी 10 विकेट (74 रन पर 10 विकेट) लेना भी शामिल है।

पाकिस्तान के खिलाफ 34 वनडे मैचों में कुंबले ने 54 विकेट झटके हैं।

उन्होंने अनुभवी क्रिकेट प्रशासक अमृत माथुर द्वारा लिखित संस्मरण ‘पिचसाइड’ के लॉन्च के दौरान कहा, ‘‘ हमारे समय में यह कहा जाता था कि कीनिया से हार जाओ लेकिन पाकिस्तान से नहीं। खिलाड़ियों पर दबाव और अपेक्षाएं दोनों ज्यादा थी।’’

कुंबले ने यहां कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच मैच इसी तरह से खेले जा रहे हैं और मुख्य बात यह है कि इसे सिर्फ एक अन्य मैच के रूप में लिया जाए।’’

समारोह में भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी भी मौजूद थे।

पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट का कारनामा कुंबले के लिए अभी भी बहुत यादगार पल है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं 10 विकेट लेने के बारे में सोचकर मैदान पर नहीं गया था, हालांकि यह किसी भी गेंदबाज का सपना होता है।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख