चेन्नई, सात दिसंबर (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों अभय सिंह और जोशना चिनप्पा ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में अपने-अपने मैच जीते।
अभय सिंह ने एसएससीबी के नवीन जांगड़ा को 11-8, 11-2, 8-11, 11-4 से जबकि 18 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन चिनप्पा ने राजस्थान की यशी जैन को 11-3, 11-6, 11-6 से पराजित किया।
महाराष्ट्र के वीर छोटरानी ने कान्हाव नानावटी (तमिलनाडु) को सीधे गेम में 11-8, 11-5, 11-5 से हराकर उलटफेर किया।
Source: PTI News