पर्थ, 25 अक्टूबर (क्रिकेट न्यूज़) ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जंपा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे उनका मंगलवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ गत चैंपियन टीम के टी20 विश्व कप मुकाबले में खेलना संदिग्ध है।
‘डेली टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार जंपा में गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे लेकिन इस बड़े मुकाबले में उनके खेलने को लेकर चिंता है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियम कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ी को मैच में हिस्सा लेने से नहीं रोकते।
हाल में आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में खेले थे।
ऑस्ट्रेलिया के टॉस से ठीक पहले जंपा के मैच में खेलने पर फैसला करने की संभावना है। मेजबान टीम अगर जंपा को नहीं खिलाने का फैसला करती है तो एश्टन एगर को खेलने का मौका मिल सकता है।
पिछले टी20 विश्व कप में सिर्फ एक मैच खेलने वाले एगर भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में खेले थे।
सिडनी में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 89 रन की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना होगा।
भाषा
ये भी पढ़े : हार्दिक ने थकान से उबरने के लिए विश्राम किया, नेट सत्र में राहुल पर ध्यान