आस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर में हारे युकी, कोई भारतीय एकल मुख्य ड्रॉ में नहीं

मेलबर्न, 13 जनवरी (टेनिस न्यूज़) भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी को आस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर में चेक गणराज्य के थॉमस माचाक ने सीधे सेटों में हराया यानी अब एकल मुख्य ड्रॉ में कोई भारतीय नहीं होगा ।

भांबरी दूसरे दौर में 1 . 6, 3 . 6 से हार गए ।

माचाक आठ नवंबर 2021 को कैरियर की सर्वोच्च 131वीं रैंकिंग पर पहुंचे थे ।युगल में उनकी रैंकिंग 470 थी ।

भारत के रामकुमार रामानाथन पहले दौर में हार गए थे जबकि महिला एकल में अंकिता रैना को उक्रेन की लेसिया सुरेंको ने सिर्फ 50 मिनट में 6 . 1, 6 . 0 से हराया ।

भाषा 

ये भी पढ़े : प्रजनेश दूसरे दौर की हार से आस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर्स से बाहर

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख