योगेश्वर सिंह ऑल-अराउंड फाइनल में 15वें और रूतुजा 17वें स्थान पर रहीं

बर्मिंघम, 31 जुलाई (स्पोर्ट्स न्यूज़) भारतीय जिम्नास्ट योगेश्वर सिंह राष्ट्रमंडल खेलों में कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा के पुरुष ऑल-राउंड फाइनल में रविवार को यहां 15वें जबकि रूतुजा नटराज महिलाओं के वर्ग में 17वें स्थान पर रहीं।

तीन बार विश्व चैम्पियनशिप में भाग ले चुके हरियाणा के जिम्नास्ट योगेश्वर ने इस स्पर्धा में 74.700 का समग्र स्कोर बनाया जबकि 19 साल की रूतुजा ने 43.000 के कुल स्कोर से अंतिम स्थान हासिल किया।

इस स्पर्धा के तीनों पदक इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जीते। जैक जरमन ने 83.450 के कुल स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि जेम्स हॉल (82.900) और मारिओस जॉर्जियो (81.751) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपने नाम किये।

योगेश्वर ऑल-अराउंड फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले इकलौते भारतीय पुरुष जिमनास्ट थे। टीम के उनके साथी सैफ तंबोली और सत्यजीत मंडल मामूली अंतर से फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गये थे।

महिलाओं के फाइनल में रूतुजा ने वॉल्ट, अनइवन बार, बैलेंस बीम और फ्लोर में क्रमश: 12.950, 10.000, 10.250 और 9.800 का स्कोर बनाया था।

आस्ट्रेलिया की जार्जिया गुडविन (53.550), इंग्लैंड की ओंडिने अचामपोंग (53.000) और कनाडा की एम्मा स्पेंस (52.350) ने क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते।

भाषा 

ये भी पढ़े : शतरंज ओलंपियाड : भारतीय टीमों का जीत का सिलसिला जारी

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply