रिधिमान साहा गले की तकलीफ के कारण बाहर, श्रीकर भरत करेंगे विकेटकीपिंग

कानपुर, 27 नवंबर ( क्रिकेट न्यूज़ ) अनुभवी विकेटकीपर और भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रिधिमान साहा गले में जकड़न के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन सुबह मैदान पर नहीं उतर सके ।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘ रिधिमान साहा के गले में जकड़न है । बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका उपचार कर रही है । के एस भरत उनकी गैर मौजूदगी में विकेटकीपिंग करेंगे ।’’

37 वर्ष के साहा अक्सर मैदान पर चोटिल होते आये हैं या फिटनेस समस्याओं से जूझते रहे हैं । ऋषभ पंत को आराम दिये जाने के कारण खेल रहे साहा भारतीय पारी में एक ही रन बना सके ।

 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख