कुश्ती विश्व : ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया पदक की दौड़ से बाहर

बेलग्रेड, 16 सितंबर (कुश्ती न्यूज़) भारतीय ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया शुक्रवार को यहां 57 किग्रा क्वालीफिकेशन दौर में उज्बेकिस्तान के गुलोमजोन अब्दुलाएव से हारकर कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप में पदक की दौड़ से बाहर हो गये।

वहीं नवीन ने 70 किग्रा के रेपेशाज के शुरूआती दौर में उज्बेकिस्तान के दुनिया के चौथे नंबर के सिरबाज तलगट को 11-3 से हराकर कांस्य पदक मैच में प्रवेश किया।

दुनिया के दूसरे नंबर के पहलवान दहिया एकतरफा मुकाबले में अब्दुलाएव से तकनीकी श्रेष्ठता (0-10) से हार गये।

दहिया कांस्य पदक के रेपेशाज दौर में नहीं खेलेंगे क्योंकि अब्दुलाएव अल्बानिया के पहलवान जेलिमखान अबाकारोव से हार गये।

वहीं नवीन की जीत ने सीधे उन्हें कांस्य पदक के मैच में पहुंचा दिया क्योंकि उनके अगले दौर का प्रतिद्वंद्वी इलियास बेकबुलातोव (उज्बेकिस्तान) चोट के कारण नहीं खेल सका।

दहिया ने पहले दौर में रोमानिया के राजवान मरियन को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया था।

वह दुनिया के 30वें नंबर के अब्दुलाएव से बीते समय में भी कई बार हार चुके हैं।

वहीं अब्दुलाएव ने फरवरी में इस्तांबुल में (यासर डोगू 2022) यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में दहिया से मिली हार का बदला चुकता किया। उज्बेकिस्तान का पहलवान हालांकि अबाकारोव के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सका।

राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन नवीन का सामना शुक्रवार रात को कांस्य पदक के मैच में अर्नाजार अकमातालिएव से होगा।

भाषा 

ये भी पढ़े : विश्व चैंपियनशिप: मंगोलियाई पहलवान के खिलाफ 0-7 से हारी विनेश

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news