कोविड-19 के कारण गंवाये गये मौकों की भरपायी के लिये कुछ अतिरिक्त मैच खेलने में परेशानी नहीं : सोढी

वेलिंगटन, 18 नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) पिछले कुछ समय से व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की काफी आलोचना हो रही है लेकिन न्यूजीलैंड के सीनियर स्पिनर ईश सोढी को कोविड-19 महामारी के दौरान गंवाये गये समय की भरपायी के लिये कुछ अतिरिक्त मैच खेलने में कोई परेशानी नहीं है।

टी20 विश्व कप के खत्म होने के एक हफ्ते से कम समय बाद ही आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड वनडे श्रृंखला खेलेंगे जबकि भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की अगुआई में न्यूजीलैंड का सीमित ओवर का दौरा कर रही है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शुक्रवार को यहां बारिश की भेंट चढ़ गया।

यह पूछने पर कि क्या व्यस्त कार्यक्रम से खिलाड़ियों पर काफी दबाव हो रहा है तो सोढी इससे सहमत नहीं थे।

सोढी ने भारत के खिलाफ दौरे का पहला मैच रद्द होने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने कार्यक्रम पर इतना ध्यान नहीं दिया है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमें थोड़े से समय में ही काफी क्रिकेट खेलना पड़ रहा है और इसका कोविड-19 से कुछ लेना देना है या नहीं क्योंकि इसमें काफी क्रिकेट नहीं हो पाया था। ’’

लेकिन न्यूजीलैंड के लिये 86 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सोढी खुश हैं कि इस समय काफी क्रिकेट खेला जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम इतना क्रिकेट खेलकर खुश हैं क्योंकि पिछले दो वर्षों में हमने काफी श्रृंखला नहीं खेली थी जो चुनौतीपूर्ण रहा था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘बतौर क्रिकेटर पिछले कुछ वर्षों में हम उतने मैच नहीं खेल पाये जो हमने खेले होते। इसलिये अगर हम कुछ मैच खेलते हैं तो यह शानदार होगा। ’’

हालांकि वह इस बात से वाकिफ हैं कि कार्यभार प्रबंधन हमेशा महत्वपूर्ण मानदंड होगा।

भाषा 

ये भी पढ़ें : टेनिस बॉल विश्वकप के ब्रांड दूत बने ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख