भारत के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिये वेस्टइंडीज पर जुर्माना

हैमिल्टन, 13 मार्च (क्रिकेट न्यूज़) वेस्टइंडीज की खिलाड़ियों पर यहां भारत के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये उनकी फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

स्टेफनी टेलर की टीम को निर्धारित समय से दो ओवर कम पाया गया जिससे आईसीसी मैच रैफरियों के अंतरराष्ट्रीय पैनल सदस्य सांद्रे फिट्ज ने यह जुर्माना लगाया।

आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने एक बयान में कहा, ‘‘आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की न्यूनतम ओवर गति उल्लंघन से संबंधित आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में असफल होने के कारण खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिये उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ’’

टेलर ने इस उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार कर लिया है इसलिये आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

मैदानी अंपायर एलोइस शेरिडन और पॉल विल्सन, तीसरे अंपायर अहमद शाह पखतीन और चौथे अंपायर रूचिरा पालीागुरूगे ने जुर्माना तय किया।

भारतीय महिला टीम ने शनिवार को यहां वेस्टंडीज को 155 रन से बड़ी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी।

भाषा 

ये भी पढ़े : श्रीलंका की पारी 109 रन पर सिमटी (दिन-रात्रि टेस्ट मैच)

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख