हमें मौकों का फायदा उठाने की जरूरत, पिछले मैच में थोड़े धीमे थे : डेनेरबी

नवी मुंबई, 22 जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी ने शनिवार को स्वीकार किया कि उनकी टीम को अगर एएफसी महिला एशियाई कप के क्वार्टरफाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें अपनी ‘फिनिशिंग’ में और अधिक प्रभावी होना होगा।

टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में भारत को निचली रैंकिंग की टीम ईरान से गोलरहित ड्रा से संतोष करना पड़ा था। अब भारतीय टीम रविवार को चीनी ताइपे से भिड़ेगी जिसे आठ बार की चैम्पियन चीन ने 4-0 से रौंद दिया था।

ईरान के खिलाफ दबदबा बनाने के बावजूद ‘ब्लू टाइग्रेस’ (भारतीय महिला टीम) गोल नहीं कर सकी थी और उसे तीन अंक गंवाने पड़े।

डेनेरबी ने कहा, ‘‘ये चीजें हर दिन की ट्रेनिंग से आती हैं और हम इस पर काम कर रहे हैं। अगर आपको मौका मिला है तो आपको तुरंत ही इसका फायदा लेना होगा, शायद पहले ही संपर्क पर, अगर ऐसा हो सके तो। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने मौकों का फायदा उठाने की जरूरत है। हम पिछले मैच में थोड़े धीमे रहे जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम की रक्षात्मक पंक्ति को उबरकर हमें रोकने का समय मिल गया। ये छोटी चीजें हैं जिसमें हमें बेहतर होने की जरूरत है। ’’

कोच ने कहा कि अब उनकी टीम ईरान के मैच को भूलकर पूरी तरह से चीनी ताइपे के खिलाफ अगले मैच के बारे में सोच रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान पूरी तरह से चीनी ताइपे के खिलाफ मैच पर लगा है। अगर वे चीन से हार गये तो भी वह अच्छी टीम है। हमें अच्छा प्रदर्शन करके इस मैच से अंक जुटाने की जरूरत है। ’’

ग्रुप ए में चीन तीन अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि भारत और ईरान एक एक अंक से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। चीनी ताइपे ने अभी खाता नहीं खोला है।

 भाषा 

ये भी पढ़े : चीनी ताइपे के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मुकाबले में भारत की निगाहें गोल करने पर

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख