डब्ल्यूबीबीएल: हरमनप्रीत, रॉड्रिग्स चमके; मंधाना, दीप्ति का निराशाजनक प्रदर्शन

होबार्ट, 16 अक्टूबर (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की दबाव में खेली गयी 24 रन की नाबाद पारी और सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के 33 रन के दम पर मेलबर्न रेनेगेड्स ने शनिवार को यहां महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) मैच में मेजबान होबार्ट हरिकेंस को छह विकेट से शिकस्त दी।

जीत के लिए 122 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोड्रिग्स और कप्तान सोफी मोलिनेक्स 16) ने पहले विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की। रोड्रिग्स ने दो चौके और एक छक्के समेत 33 रन की पारी के दौरान दूसरे विकेट के लिए कर्टनी वेब (31) के साथ  68 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

इसके बाद हालांकि सात रन के अंदर तीन विकेट गिरने से टीम परेशानी में आ गयी लेकिन हरमनप्रीत ने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए 19 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बनाकर चार गेंद शेष रहते हुए टीम को जीत दिला दी।

हरमनप्रीत ने गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 20 रन खर्च कर एक विकेट लिया। उन्होंने भारतीय विकेटकीपर रिचा घोष को उस वक्त पवेलियन भेजा जब वह बड़े शॉट लगाने के बाद खतरनाक दिख रही थी।

रिचा ने 14 गेंद में एक छक्के और दो चौके की मदद से 21 रन बनाये थे।

दिन के दूसरे मैच में स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा अपनी टीम सिडनी थंडर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। उनकी टीम को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 30 रन से हराया।

एडिलेड स्ट्राकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तहलिया मैकग्रा (42) और मेडेलिन पेन्ना (35) की शानदार बल्लेबाजी से सात विकेट पर 140 रन बनाये।

दीप्ति इस दौरान सिडनी की सबसे महंगी गेंदबाज साबित हुई। उन्होंने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते समय मंधाना (चार रन) और दीप्ति (चार रन) प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और उनकी पूरी टीम 110 रन पर आउट हो गयी।

कोविड-19 के खतरे के कारण दोनों मैचों को दर्शकों के बिना खेला गया था।

भाषा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख