काउंटी क्रिकेट में पदार्पण पर वाशिंगटन सुंदरने लिये चार विकेट

नॉर्थम्पटन, 19 जुलाई (क्रिकेट न्यूज) भारतीय हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर ने काउंटी क्रिकेट में पदार्पण पर मंगलवार को नार्थम्पटनशर के खिलाफ लंकाशर के लिये 69 रन देकर चार विकेट लिये ।

सुंदर ने विल यंग , रॉब कियो, रियान रिकलेटन और टॉम टेलर के विकेट लिये ।

सुंदर ने आखिरी प्रथम श्रेणी मैच पिछले साल जुलाई में खेला था । वह तीनों प्रारूपों में भारत के लिये खेल चुके हैं ।

भाषा

ये भी पढे : क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और ऊर्जा का कायल हूं: स्टोक्स ने कोहली के बारे में कहा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख