पुणे, 24 मई (क्रिकेट न्यूज़) कप्तान हरमनप्रीत कौर की 51 गेंदों में 71 रनों की तूफानी पारी से सुपरनोवाज ने मंगलवार को यहां महिला टी 20 चैलेंज मैच में वेलॉसिटी के खिलाफ मैच में पांच विकेट पर 150 रन बनाए।
वेलॉसिटी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने शुरूआत में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हरमनप्रीत की बेजोड़ पारी से टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
हरमनप्रीत ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के जड़े। उन्हें विकेटकीपर तानिया भाटिया (36 रन) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने 18 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद 82 रन की शानदार साझेदारी की।
तानिया ने 32 गेंद की पारी में तीन चौके लगाये।
आखिरी ओवरों में सुने लुस ने 14 गेंद में तीन चौकों की मदद से नाबाद 20 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 150 रन तक पहुंचाया।
वेलॉसिटी के लिए केट क्रॉस ने 24 रन देकर दो जबकि राधा शर्मा और कप्तान दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिये।
प्रिया पुनिया (चार रन) , डिएंड्रा डॉटिन (छह) और हरलीन देओल (सात) पिछले मैच के अच्छे फॉर्म को इस मुकाबले में जारी नहीं रख सके।
भाषा
ये भी पढ़े : रोहित, कोहली की लय को लेकर सौरव गांगुली चिंतित नहीं