सेंटोसा, 21 जनवरी (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर वीर अहलावत ने यहां एसएमबीसी सिंगापुर ओपन के पहले दो दौर में 68-70 के कार्ड खेल शुक्रवार को संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर है।
अन्य भारतीयों में शिव कपूर (71-69) और विराज मडप्पा (71-69) संयुक्त 16वें जबकि एस चिक्कारंगप्पा (73-71) संयुक्त 47वें और राशिद खान (72-73) संयुक्त 63वें स्थान पर है।
खराब मौसम के कारण दूसरे दौर का खेल पूरा नहीं हुआ है और इसका कट तीन ओवर रहने की संभावना है।
ज्योति रंधावा, करणदीप कोचर, खलिन जोशी, अमन राज, एसएसपी चौरसिया और जीव मिल्खा सिंह के लिए कट में जगह बनाना मुश्किल होगा।
भाषा
ये भी पढ़े : लाहिड़ी ने शुरुआती दौर में 69 का कार्ड खेला