वाल्स्किस दो गोल कर चमके, जमशेदपुर ने गोवा को हराया

बेम्बोलिम, 26 नवंबर (फुटबॉल न्यूज़) जमशेदपुर एफसी ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में गोवा पर 3-1 से जीत दर्ज की जिससे वह तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

नेरीजुस वाल्स्किस ने 51वें और 61वें मिनट में दो गोल किये।

जोर्डन मरे ने 80वें मिनट में टीम के लिये तीसरा गोल दागा।

गोवा के लिये एकमात्र गोल ऐरान काब्रेरा ने 86वें मिनट में किया।

 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख