उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सम्मानित किया

देहरादून, 27 दिसंबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पेन में हुई 2021 बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सम्मानित किया।

रविवार को 20 साल के खिलाड़ी लक्ष्य को 15 लाख का चैक सौंपते हुए धामी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर उन्होंने देश और राज्य को गौरवांवित किया है।

लक्ष्य उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं।

मुख्यमंत्री ने लक्ष्य के माता-पिता को भी सम्मानित किया और उम्मीद जताई कि यह युवा खिलाड़ी अगली विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतेगा।

उन्होंने राज्य सरकार की नई खेल नीति के बारे में भी जानकारी दी जिसका लक्ष्य उभरते हुए खिलाड़ियों को अपना खेल निखारने का अधिक मौका देना है।

धामी ने कहा कि राज्य के उधमसिंह नगर जिले में महिला खेल कॉलेज के अलावा खेल विश्वविद्यालय भी स्थापित किया गया है।

भाषा

ये भी पढ़े : दबंग दिल्ली और गुजरात लायंस के बीच पीकेएल मुकाबला 24-24 से बराबर

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply