अंडर -19 एशिया कप की जीत सही दिशा में बढ़ा कदम, सभी ने प्रदर्शन किया : कानितकर

मुंबई, तीन जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय अंडर-19 टीम के मुख्य कोच हृषिकेश कानितकर ने अंडर-19 एशिया कप की खिताबी जीत को सही दिशा में बढ़ाया गया कदम करार दिया जिसमें केवल एक खिलाड़ी नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके इस महीने के आखिर में वेस्टइंडीज में होने वाले जूनियर विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश किया।

भारत ने शुक्रवार को दुबई में बारिश से प्रभावित फाइनल में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर रिकॉर्ड आठवां खिताब जीतकर टूर्नामेंट में अपना वर्चस्व बरकरार रखा।

कानितकर ने दुबई से फोन पर पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सही दिशा में बढ़ाया गया कदम है। हमारे अधिकतर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमने मैच जीते।’’

भारत को प्रतियोगिता में एकमात्र हार लीग चरण में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मिली थी। पाकिस्तान सेमीफाइनल में श्रीलंका से हार गया था।

कानितकर ने कहा, ‘‘हमें केवल कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहना था और कोचिंग के दृष्टिकोण से यह अच्छा संकेत होता है जब अधिक खिलाड़ी जीत में योगदान देते हैं और हम केवल कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये इस दृष्टिकोण से मैं संतुष्ट हूं और मैच काफी कड़े थे तथा चार या पांच मैचों में से तीन में हमें कड़ी चुनौती मिली। ’’

भारत की तरफ से दो टेस्ट और 34 वनडे खेलने वाले कानितकर ने कहा, ‘‘मैच अभ्यास के लिहाज से यह शानदार तैयारी है और अब हमारे सामने बड़ा लक्ष्य विश्व कप है।’’

भारतीय टीम अब विश्व कप में भाग लेने जाएगी जो 14 जनवरी से पांच फरवरी के बीच खेला जाएगा तथा कानितकर ने कहा कि यश धुल की अगुवाई वाली टीम एक समय में एक मैच पर ध्यान देगी।

कानितकर ने कहा, ‘‘हम एक बार में एक मैच पर ध्यान देने की योजना बना रहे हैं और बहुत आगे के बारे नहीं सोच रहे हैं। वेस्टइंडीज के पृथकवास पूरा होने के बाद हम अभ्यास शुरू करेंगे और फिर अभ्यास मैचों पर ध्यान देंगे। ’’

भाषा

ये भी पढ़े : पाकिस्तानी आलराउंडर मोहम्मद हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख