ओसबोर्न, दो फरवरी (क्रिकेट न्यूज़) भारत ने कप्तान यश धुल के शतक और उप कप्तान शेख रशीद के अर्धशतक से बुधवार को यहां अंडर-19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट पर 290 रन बनाये।
भारत के लिये धुल ने रन आउट होने से पहले 110 रन बनाये जबकि रशीद ने 94 रन की पारी खेली।
आस्ट्रेलिया के लिये जैक निस्बेट और विलियम साल्जमैन ने दो-दो विकेट हासिल किये।
भाषा
ये भी पढ़े : ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत जो सभी हालात से सामंजस्य बैठा सके: केकेआर के गेंदबाजी कोच अरूण