अंडर-19 विश्व कप : स्टीफेन्सन की जगह हेरमैन दक्षिण अफ्रीकी टीम में

दुबई, 30 जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पुष्टि की है कि उसकी अंडर-19 विश्व कप की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने जोशुआ स्टीफेन्सन की जगह रोनान हेरमैन को दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है।

स्टीफेन्सन की बायीं ‘हैमस्ट्रिंग’ में खिंचाव है और वह आगे इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

किसी खिलाड़ी के बदले अन्य खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल करने से पहले प्रतियोगिता तकनीकी समिति की मंजूरी की आवश्यकता पड़ती है।

प्रतियोगिता तकनीकी समिति में अध्यक्ष क्रिस टेटली (आईसीसी के प्रतियोगिता प्रमुख), बेन लीवर (आईसीसी सीनियर प्रतियोगिता मैनेजर), फवाज बख्श (टूर्नामेंट निदेशक) रोलैंड होल्डर (वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि) एलन विल्किंस और रसेल अर्नोल्ड (दोनों स्वतंत्र प्रतिनिधि) शामिल हैं।

भाषा

ये भी पढ़े : हमने मुश्किल समय में एकजुटता दिखायी : कप्तान यश धुल

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख