दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू , प्रणय सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में

सिंगापुर, 14 जुलाई (बैडमिंटन न्यूज़) दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और फॉर्म में चल रहे एच एस प्रणय ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने दुनिया की 59वें नंबर की खिलाड़ी वियतनाम की हुइ लिन एंगुयेन को 19 . 21, 21 . 19, 21 . 18 से हराया । अब उनका सामना चीन की हान यि से होगा ।

दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन के खिलाफ तीन सप्ताह में दूसरी जीत दर्ज की । उन्होंने एक घंटे और नौ मिनट तक चला मुकाबला 14 . 21, 22 . 20, 21 . 18 से जीता ।

अब उनका सामना जापान के कोडाइ नाराओका से होगा ।

वहीं किदाम्बी श्रीकांत को हराने वाले मिथुन मंजूनाथ आयरलैंड के एन एंगुयेन से 10 . 21, 21 . 18, 16 . 21 से हारकर बाहर हो गए ।

वहीं थाईलैंड की बुसानन ओंगबांरूंगफन को हराने वाली अष्मिता चालिहा को चीन की हान यि ने 21 . 9, 21 . 13 से हराया ।

भाषा 

ये भी पढ़े : मिथुन और अश्मिता ने उलटफेर किया, सिंधू और प्रणय भी जीते

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख