कल्याणी (पश्चिम बंगाल), एक अप्रैल (फुटबॉल न्यूज़) गोकुलम केरला ने अपने जमैकाई फारवर्ड जोर्डेन फ्लेचर के दो गोल की मदद से शुक्रवार को यहां आई लीग मैच में ऐजल एफसी को 2-1 से पराजित किया।
फ्लेचर ने 63वें मिनट में और 88वें मिनट में दो गोल किये।
आयुष देव छेत्री ने ऐजल के लिये 90वें मिनट में एक गोल किया।
इस जीत से गोकुलम केरला का दूसरा स्थान बरकरार है, उसके 18 अंक हैं। वह श्रीनिधि डेक्कन एफसी से एक अंक ऊपर है।
नैहाटी में हुए मैच में श्रीनिधि डेक्कन ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए केंक्रे एफसी को 2-1 से हराकर आठ मैचों में अपनी छठी जीत दर्ज की।
भाषा
ये भी पढ़े : संतोष ट्रॉफी फुटबॉल का 75वां सत्र 16 अप्रैल से होगा शुरू