त्वेसा 51वें स्थान पर रही, नेली कोर्डा ने जीता खिताब

सोटोग्रांडे (स्पेन), 21 अगस्त (गोल्फ़ न्यूज़) भारत की त्वेसा मलिक अंतिम दौर में उतार चढ़ाव वाले प्रदर्शन के बाद यहां अरामको गोल्फ सीरीज सोटोग्रांडे गोल्फ टूर्नामेंट में 51वें स्थान पर रही।

त्वेसा ने चार बर्डी बनायी लेकिन इस बीच पांच बोगी भी की। अंतिम दौर में उनका स्कोर 73 रहा। उनका कुल स्कोर चार ओवर 220 रहा।

त्वेसा इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थी। वह अब लेडीज यूरोपियन टूर में अगले सप्ताह स्वीडन में स्काफ्टो ओपन में भाग लेगी।

इस बीच विश्व में नंबर तीन खिलाड़ी नेली कोर्डा ने अंतिम दौर में पांच अंडर 67 का स्कोर बनाया और अरामको टीम सीरीज में तीन शॉट से व्यक्तिगत खिताब जीता।

भाषा 

ये भी पढ़े : खलिन जोशी ने टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप जीती

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख